8.10.13

To reset the system store

 Image description
कई बार ऐसा होता है की हमारे कंप्यूटर में कई खतरनाक वायरस आ जाते हैं और वह हमें ज्यादा परेशान करते हैं | कई नए वाइरस एंटी वाइरस की पकड़ में भी नहीं आते और ना हट पाते हैं | ऐसी दशा में लोग अक्सर अपने कंप्यूटर को फोर्मेट कर बैठते है जबकि इस समस्या का समाधान कंप्यूटर को पीछे की तारीख में ले जाकर किया जा सकता है
दरअसल कंप्यूटर को पीछे की तारीख की स्थिति में पहुंचाते ही कंप्यूटर में बीच के दिनों में हुए सारे बदलाव ख़त्म होकर कंप्यूटर उसी पुरानी स्थिति में जा पहुँचता है | इस प्रकार यदि कोई वाइरस भी घुसा है तो वह भी अपने आप निकल जाता है | और उसके द्वारा ख़राब की गयी सभी फाईल्स भी ठीक हो जाती हैं | कंप्यूटर को पीछे की स्थिति में ले जाने को कम्प्यूटरी भाषा में सिस्टम री-स्टोर करना कहते है इसके लिए start  > All Program > Accessories > System tools > System restore में जाए | एक विण्डो खुलेगी इसमें Next पर क्लिक करें । इसके बाद कलेंडर वाली विण्डो खुलेगी इसमें आपको कौन सी पिछली तारीख की स्थिति में कंप्यूटर को पहुंचाना है उस तारीख को सलेक्ट कर Next पर क्लिक करें । अब कंप्यूटर पिछली तारीख के हिसाब से री-स्टोर होना शुरू हो जायेगा । थोडी देर में यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंप्यूटर को री-स्टार्ट कीजिए | आपका कंप्युटर ठीक हो चुका होगा।



कंप्यूटर को पिछली स्थिति में ले जाने का दूसरा सबसे बढ़िया तरीका है विण्डो को सेफ मोड में चलाकर सिस्टम री-स्टोर करना | इसके लिए कंप्यूटर स्टार्ट करते ही F8 बटन दबाना चालू करदे जिससे विण्डो को सेफ मोड में चलने का आप्शन मिल जायेगा, जैसे ही आप सेफ मोड सलेक्ट करंगे एक विण्डो खुलेगी उसमे No पर क्लिक करे दे System restore का आप्शन आ जायेगा |

make-money-468x60-2



No comments:

Post a Comment

आपसे एक टिप्पणी की आशा करते हैं