9.10.13

Firefox में एक साथ एक ही बेवसाइट की कई आईडी खोलें

Firefox में एक साथ कई ईमेल अकाउंट पर लोगिन करें
आप इस से जीमेल,याहू मेल,ऑरकुट,रेडिफ, आदि के अलग-अलग प्रोफाइल्स वाले अकाउंट पर लोगिन कर सकते हैं वो भी बिना सॉफ्टवेर के 



1. सबसे पहले My Computer पर राईट क्लिक करें properties में जाएँ 
2. advanced tab चुने environment variables में जाएँ 

 

3. New बटन पर क्लिक करें 
4 .variable name में moz_no_remote और variable value में  1 लिखें  

5. OK दबाएँ 


उसके बाद Firefox पर राईट क्लिक करें properties में जाएँ,
 
चित्र के अनुसार c:/program files/mozillafirefoxfirefox.exe के आगे -pलगायें 
OK दबाएँ  
 उसके बाद जब आप Firefox को खोलेंगे तो एक बॉक्स आयेगा उसमें एक नया नाम लिखें। बस आपको इतना करना है और आप एक साथ किसी भी बेवसाइट की कई आईडी खोल सकते हो।

make-money-468x60-2



No comments:

Post a Comment

आपसे एक टिप्पणी की आशा करते हैं