क्या आप विंडोज xp के स्टार्ट होते समय आने वाली बोरिंग टोन से
बोर हो गए हो तो उसकी जगह सेट कीजिये अपनी मनपसंद की कोई
भी धार्मिक,फन्नी या गाने की टोन.
इसके लिए आपकी टोन wave फोर्मेट
में होनी चाहिए.अगर आपकी टोन mp3 फोर्मेट में है तो पहले उसको wave
फोर्मेट में कन्वर्ट करें.इसके लिए आप यहाँ से mp3 to wav converter
डाउनलोड करें और इसमें कन्वर्ट कर लें.
अब अपनी wave टोन को C ड्राइव के windows फोल्डर
में जाकर media फोल्डर में कॉपी कर दें.अब control panel में जाएँ.फिर
sounds and audio devices में जाएँ.अब एक विण्डो खुलेगी इस तरह
इस विण्डो में sounds पर क्लिक कीजिये.अब नीचे program events में
start windows पर क्लिक करें.अब नीचे browse में जाएँ.वहां media फोल्डर
खुल जायेगा.वहां से अपनी पसंद की टोन सेलेक्ट करें और ok कर दें.अब
apply पर क्लिक करके बाहर आ जाएँ.बस काम खत्म.अब आप कंप्यूटर
रिस्टार्ट करके चेक कर सकते हैं.
नोट-यह टिप सिर्फ xp यूजर्स के लिए है, vista यूजर्स यह टिप इस्तेमाल न करें.
No comments:
Post a Comment
आपसे एक टिप्पणी की आशा करते हैं