8.8.13

अपने मोबाइल पर हिन्दी समर्थन लागू कीजिये


आज मैं आप लोगों को मोबाइल में हिन्दी समर्थन कैसे लागू किया जाये इस बारे में बताऊंगा।
कुछ मोबाइल फोन्स में ओपेरा मिनी ब्राउजर होता है और कुछ लोग इसको डाउनलोड करके भी चलाते हैं लेकिन किसी - किसी मोबाइल में किसी हिन्दी बेवसाइट को खोलने पर उसमें हिन्दी नही दिखाई देती।
इस समस्या का समाधान आज मैं आपको लोगों का बताने जा रहा हूं कि कैसे आप अपने मोबाइल में हिन्दी समर्थन को लागू करें।
सबसे पहले अपने मोबाइल में ओपेरा मिनी ब्राउजर को खोलें, उसमें सबसे ऊपर जो ऐड्रेस बार होता है उसमें आपको यह लिखना है - about:config  इसको लिखने के बाद जो पेज खुलेगा उसको नीचे कीजिये, नीचे आपको use bitemap का ऑप्शन मिलेगा उसके सामने वाले कोष्टक में no को हटाकर yes कर दें। बस आपको इतना ही करना है और आपके मोबाइल पर हिन्दी दिखाई देने लगेगी।
तो कैसी लगी मेरी यह पोस्ट जरूर बतायें ।

No comments:

Post a Comment

आपसे एक टिप्पणी की आशा करते हैं