3.10.13

Virus combinations is used to avoid auto play off by

 
ऑटो प्ले विंडोज का बहुत अच्छा फीचर है.ये ऑन होने पर हमारी सीडी
या पेन ड्राइव कंप्यूटर में डालते ही ऑटो प्ले मतलब अपने आप खुल जाती
है.हमें खोलने की मेहनत नहीं करनी पड़ती.लेकिन कई बार ऑटो प्ले होना
बहुत खतरनाक भी हो जाता है जब हमारी सीडी या पेन ड्राइव में वायरस हो.
और हमें ड्राइव को स्केन का मौका भी नहीं मिल पाता.और इस तरह हमारा
कंप्यूटर वायरस की चपेट में आ जाता है.ऑटो प्ले आप्शन को ऑफ करके
वायरस से बचा जा सकता है.

इसके लिए सबसे पहले start पर क्लिक करें.फिर run में जाएँ.वहां टाइप
करें gpedit.msc फिर ओके कर दें.अब आपके सामने ग्रुप पॉलिसी की विंडो
खुलेगी.उसमें administrative templates पर क्लिक करें.फिर system पर
क्लिक करें.अब दायीं तरफ लिस्ट में turn off autoplay पर क्लिक करें.अब
एक विंडो खुलेगी उसमें enabled को सेलेक्ट करें.और निचे turn off autoplay
on में all drives को सेलेक्ट करें.अब apply करके फिर ओके करके बाहर
आ जाएँ.अब सीडी या पेन ड्राइव तब ही खुलेगी जब आप इसे खोलेंगे.

No comments:

Post a Comment

आपसे एक टिप्पणी की आशा करते हैं