4.10.13

Decorate your folder icon with colorful and beautiful

क्या आप विंडोज एक्सपी के डिफॉल्ट फोल्डर आइकॉन्स जो कि
बिल्कुल सिम्पल से एक ही पीले रंग के होते हैं की जगह रंगीन
और खूबसूरत आइकॉन्स लगाना चाहते है?तो निचे दिए गए
स्टेप्स को फोलो करें.


जिस फोल्डर का आइकॉन चेंज करना हो उस पर राईट क्लिक करें.
फिर property में जाएँ.फिर costomise पर क्लिक करें.अब
change icon को क्लिक करें.अब आपको बहुत से खूबसूरत
आइकॉन्स नज़र आयेंगे.उनमे से अपनी पसंद का आइकॉन
सेलेक्ट करें और ओके करदें.फिर apply कर दें.अब आपका
पीले रंग का आइकॉन आपके पसंद के आइकॉन में बदल जायेगा.
इसी तरह आप कंप्यूटर के सभी फोल्डर्स के आइकॉन चेंज कर
सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

आपसे एक टिप्पणी की आशा करते हैं