19.10.13

COMPUTER RAM को खाली कैसे करें

 
जब आप अपने Computer पर ढेर सारे Programs एक साथ चलाते हो तो आपके System की गति धीमी हो जाती और कभी -कभी हैंग भी हो जाता है। आप परेशान होकर CTRL+ALT+DEL दबाते हैं फिर समस्या पैदा करने वाले Window को End Task बटन दबा कर बंद कर देते हैं और आपका RAM खाली हो जाता है। लेकिन कई बार इस Process में काफी समय लगता है । आप इस प्रक्रिया को दूसरे तरीके से भी कर सकते हैं।

आज आप जानेंगे की कैसे आप Notepad का उपयोग करके RAM को खाली कर सकते हैं |

कैसे करें :

1. सबसे पहले Notepad खोलें

2. अब टाइप करें  FREEMEM=SPACE(6400000)

3. अब फ़ाइल को CleanRAM.vbs नाम से save कर दें।

4. अब फ़ाइल को रन करें ।

No comments:

Post a Comment

आपसे एक टिप्पणी की आशा करते हैं