20.10.13

अपने ब्लॉग पर पोल लगायें

आज मैं आपको अपने ब्लॉग पर पोल कैसे लगायें इस बारे में जानकारी दूंगा,  vorbeo नाम के इस वेबसाइट के द्वारा आप बहुत ही आसानी से और फ्री में अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर लगाने के लिए पोल बना सकते हैं|
इस वेबसाइट पर किसी भी तरह का पोल बनाने के लिए आप को किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नहीं है आप इस वेबसाइट पर जाएँ वहा Enter Question Text के निचे बने बॉक्स में अपना प्रश्न लिख दे और फिर
उसके नीचे लिखें Enter Answers के बॉक्स में आप आप्शन टाइप कर दें उसके बाद नीचे कलर और साइज़ सलेक्ट करें फिर सबसे नीचे आप को HTML कोड मिलेगा उसको कॉपी कर लें|
अब अपने ब्लॉगर अकाउंट में लोग इन करें|
डिज़ाइन ---> गैजेट जोड़े --> HTML/जावास्क्रिप्ट 
और फिर कॉपी किये हुऐ कोड को पेस्ट कर के OK दबा दें|
आपका पोल लग चुका है।

No comments:

Post a Comment

आपसे एक टिप्पणी की आशा करते हैं