12.10.13

change blogger template

 



दोस्तों इस पोस्ट में,  में  आपको ये बताने जा रहा हूँ किसी ब्लॉग की टेम्पलेट कैसे बदले और अपनी मन पसंद टेम्पलेट कैसे लगाये, आपने देखा होगा बहुत सारे ब्लॉग पर उनकी पसंद की टेम्पलेट लगी होती है जिनको टेम्पलेट बदलना नहीं आता वो देख सकते हैं की ब्लॉग की टेम्पलेट कैसे बदले


ब्लॉग की टेम्पलेट बदलने के लिए सबसे पहले आप ब्लॉग डैशबोर्ड पर जाए
फिर आप टेम्पलेट पर क्लिक करें 
फिर उपर राईट साइड में Backup /Restore का आप्शन दिखाई देगा जहाँ पर क्लिक करके आपको Download full template का आप्शन दिखाई देगा जहा से आप अपनी टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते हैं यदि आपको वो टेम्पलेट पसंद नहीं आये तो पुरानी टेम्पलेट फिर से लगा सको 
फिर आप choose a file पर क्लिक करके अपनी टेम्पलेट चुने और उसे upload कर दें आपकी टेम्पलेट बदल जायेगी,
 


 

कुछ साईट जहाँ से आप टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते हैं 



इन साईट पर आपको बहुत सारी टेम्पलेट मिलेंगी, जिनका डेमो देख के आप कोई सी भी डाउनलोड कर सकते हैं

make-money-468x60

No comments:

Post a Comment

आपसे एक टिप्पणी की आशा करते हैं