28.9.13

अपने विंडोज को बनाइये पहले जैसा

वायरस या अन्य कारणों से अगर आपके विंडो में खराबी आ गयी है या फिर ये धीमा हो गया है तो इसे फिर से नए जैसा बनाइये इसे "रिफ्रेश" करके ।

अब आप अपने विंडोज की सेटिंग्स को इनके प्राम्भिक रूप में ला सकते हैं बस एक ही क्लिक में ।

ये आपके विंडोज में आई रजिस्ट्री से जुडी समस्याओ और सिस्टम सर्विसेस को इनके मूल रूप में पहुंचा देता है और टेम्पररी फाइल्स और प्रिफेच फाइल्स को साफ़ करके आपके कंप्यूटर को पहले जैसा तेज बनाता है वो भी बस एक क्लिक में ।

ये विंडोज में खराबी आने और धीमे होने पर उपयोगी है पर अगर आप अपने कंप्यूटर पर चल रहे विंडोज से संतुष्ट हैं तो इसे उपयोग ना करें । इससे आपके प्रोग्राम्स और फाइल्स को कोई नुकसान नहीं होगा । बस इसे चलाइए अपना कंप्यूटर रिस्टार्ट कीजिये और फर्क देखिये ।

एक उपयोगी मुफ्त औजार सिर्फ 2 एमबी आकार में
 डाउनलोड लिंक यहाँ है । 

No comments:

Post a Comment

आपसे एक टिप्पणी की आशा करते हैं